मेरठ। सराफा व्यापारियों के साथ बीते आठ साल में 50 से अधिक लूट, ठगी, चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। 95 फीसदी घटनाओं में अभी तक माल बरामद नहीं हुआ है। पांच प्रतिशत मामलों में आरोपी पकड़े गए और माल 20 से 25 फीसदी ही प्राप्त हुआ। बहुत से निराश सराफा कारोबारियों ने अब पैरवी भी बंद कर दी है। बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए बुधवार को सराफा बाजार मंदिर महादेव में जिले के 250 सराफ व्यापारियों की सभा बुलाई हैं। व्यापारी अब संयुक्त व्यापार संघ सहित अन्य संगठनों के साथ मिलकर विरोध प्रकट करेंगे।
बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि बीते वर्ष कागजी बाजार स्थित राज ज्वेलर्स के संचालक अजय जैन और अर्चित जैन के कर्मचारियों ने डेढ़ करोड़ का सोना गुम कर दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 2017 से अब तक 50 ऐसे मामले हैं, जिनमें कारोबारियों ने 20 करोड़ गवाएं हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि 25 व्यापारी ऐसे हैं जिसकी सुनवाई तो दूर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज नहीं किया है। गोविंद राम अग्रवाल के यहां से 295 ग्राम सोना गया और बरामद 20 ग्राम दिखाया गया। सराफ व्यापारी तपस के 297 ग्राम सोना गया और 100 ग्राम बरामद दिखाया।