Monday, April 28, 2025

मेरठ में सपा का सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन, दी धरने की चेतावनी

मेरठ। सपाइयों ने स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया का घेराव किया। सात दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना पऱदर्शन की चेतावनी दी।

 

सपाइयों ने सीएमओ से कहा कि गांव के लोगों को आपसे उम्मीदें हैं। गांवों में कैंसर जैसी बीमारी फैल रही है। लोगों की मौतें हो रही हैं। उन्हें बचाने के लिए उचित कदम उठाइए। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक से लेकर कई बार स्वास्थ्य विभाग को इससे अवगत कराया जा चुका है। बड़ी फैक्ट्रियां, शुगर मिल काली नदी के आस पास के गांवों में कैंसर के मामले ज्यादा हैं। फैक्टि्रयों और शुगर मिल से गंदा पानी जमीन के अंदर छोड़ा जाता, जिससे पीने का पानी दूषित हो रहा है और लोग कैंसर से पीडि़त हो रहे हैं। तत्काल इस मुद्दे पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जाए।

[irp cats=”24”]

 

सपाइयों ने कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाए, जो कि अभी तक नहीं हो रहा है। साथ ही उन्होंने निजी अस्पतालों पर महंगा इलाज करने का भी आरोप लगाया। कहा कि इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान दिया जाए और इस तरह का कोई नियम बनाया जाए कि पीड़ित कोई मरीज अगर निजी अस्पतालों में भर्ती होता है तो उसका इलाज एक सीमित धनराशि में ही हो।

 

 

पिछले एक साल में स्वास्थ्य विभाग ने कितने अस्पतालों का निरीक्षण किया, उनमें कितने अस्पताल मानकों के अनुसार सही पाए गए और कितने अस्पतालों में कमियां पाई गईं, इसकी जानकारी दी जाए। बेसमेंट में चल रहीं लैब या अस्पतालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। इस दौरान समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव बाबर चौहान, जिला पंचायत सदस्य समऱाट मलिक, जयराज चपराणा, राजकुमार पऱधान, रविंदऱ पऱेमी, शोएब अली, हैप्पी चपराणा और महताब मूसा आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय