मेरठ। दिल्ली रोड स्थित होटल क्रोम के मालिक गौरव नारंग पर वन विभाग की जमीन कब्जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वन विभाग के दरोगा ने परतापुर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। सीओ ब्रह्मपुरी प्रमोद कुमार ने बताया कि वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले भी होटल मालिक के खिलाफ जमीन पर कब्जे को लेकर कार्रवाई की जा चुकी है।
वन दरोगा विश्वनाथ सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रोम होटल के बराबर में वन विभाग की जमीन खसरा नंबर 424 व 426 है। आरोप है कि होटल मालिक गौरव नारंग इस जमीन पर स्क्रैप का कार्य करके कब्जा करना चाहते हैं। दो दिन पूर्व होटल मालिक ने वन विभाग की जमीन पर रोड़ी व डस्ट डाल दिया और विरोध करने पर अभद्रता की। इस मामले में डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि वन विभाग की जमीन पर कब्जे के मामले में कार्रवाई कराई गई है।
परतापुर थाना पुलिस का कहना है कि वन विभाग की जमीन पर होटल मालिक के खिलाफ पहले भी कब्जा करने का आरोप है। शिकायत पर प्रशासन ने जमीन को कब्जा मुक्त कराया था। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया है।