मेरठ। मेरठ में संप्रदाय विशेष युवतियों के साथ खरीदारी करने गए युवक के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ रहा है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर 15 लोगों को चिहिंत किया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूरे प्रकरण में 15 लोगों को चिहिंत किया है। जिन्होंने युवक और युवतियों के साथ अभद्रता की है। एसएसपी ने बताया कि युवक द्वारा दी गई तहरीर में 15 से अधिक लोगों के नाम शामिल हैं।
ये है मामला
मेरठ के भगत सिंह मार्केट में संप्रदाय विशेष की युवतियों के साथ खरीदारी करने गए हिंदू युवक के साथ मारपीट की गई। घटना शनिवार की बताई जा रही है। जिसमें एक युवक और दो युवतियां खरीदारी करने गए थे। आरोप है कि युवतियों ने जब युवक का हिंदू नाम लिया तो वहां मौजूद मुस्लिम दुकानदार भड़क गए। कुछ ही देर में आसपास के और लोग भी आ गए। उन्होंने युवक को पीटना शुरू कर दिया और युवतियों के साथ अभद्रता करते हुए उनके चेहरे से हिजाब उतार दिया। घटना का वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। कोतवाली प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि वीडियो के आधार पर एक दुकान पर काम करने वाले आरोपी मोहम्मद तनवीर को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से जेल भेज दिया गया।