Wednesday, May 21, 2025

मुजफ्फरनगर में पुरकाजी नगर पंचायत अध्यक्ष ने इंटर कॉलेज के लिए 8 बीघा जमीन की दान, डीएम को सौपे कागजात

 

 

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी नगर पंचायत अध्यक्ष ज़हीर फ़ारूख़ी ने पुरकाजी क्षेत्र में इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए आठ बीघा जमीन दान देने का निर्णय लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को जमीन का बैनामा सौंपते हुए यह कदम उठाया। इस दौरान, उन्होंने पुरकाजी के पूर्व जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि आज़ादी के बाद से यहां इंटर कॉलेज की स्थापना नहीं की गई, जो कि शर्मनाक है।

मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक मोती झील को फिर से मिलेगी संजीवनी, डीएम ने किया सफाई अभियान का शुभारंभ

ज़हीर फ़ारूख़ी ने तंज करते हुए बताया कि पुरकाजी क्षेत्र से कई बड़े नेता, गृहमंत्री और सांसद रहे, लेकिन उन्होंने कभी भी क्षेत्र के छात्रों के लिए इंटर कॉलेज की सुविधा पर ध्यान नहीं दिया। इसके परिणामस्वरूप, यहां के गरीब छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए दूर-दराज के इलाकों में जाना पड़ता है।

सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे, अब ड्रामेबाजी नहीं की जानी चाहिए-नरेश टिकैत

ज़हीर फ़ारूख़ी ने बताया कि क्षेत्र में बहुत से गरीब बच्चे आठवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद आगे की शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते क्योंकि पुरकाजी में हाई स्कूल और इंटर कॉलेज की कोई सुविधा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पुरकाजी के ऊपर यह एक बड़ा कलंक था, कि यहां के नेताओं ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को नजरअंदाज किया।

 

मुजफ्फरनगर में दुपहिया वाहन खरीद पर ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा हेलमेट, आरटीओ ने जारी किए निर्देश

ज़हीर फ़ारूख़ी ने बताया कि जब तक कोई व्यक्ति स्कूल के लिए जमीन दान नहीं करता, तब तक कॉलेज का निर्माण नहीं हो सकता। इसी कारण उन्होंने अपनी आठ बीघा ज़मीन की कागजात जिलाधिकारी को सौंपे हैं और डीआईओएस को भेज दिए हैं। इसके बाद शासन की मंजूरी मिलने पर जल्द ही पुरकाजी में एक भव्य इंटर कॉलेज का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब डिग्री कॉलेज के लिए भी प्रयास जारी रखेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय