नयी दिल्ली- पाकिस्तान के 16 यू ट्यूब चैनलों को ब्लॉक किए जाने के बाद अब भारत सरकार ने लखनऊ के 4PM चैनल को भी बंद करा दिया है, यू ट्यूब ने सरकार के निर्देश पर चैनल को बंद कर दिया है, इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया गया है।
चैनल के मालिक और प्रधान संपादक संजय शर्मा ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह यूट्यूब से एक ई-मेल मिला था. इसमें सरकार के निर्देशानुसार, चैनल को बंद करने के बारे में बताया गया था। शर्मा ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंता है और वे केवल सरकार से सवाल पूछ रहे थे।
संसद का विशेष सत्र बुलाने में कोई दिक्कत नहीं, यह अच्छी बात है – तेजस्वी यादव
उन्होंने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया है – हमारा नेशनल चैनल 4 PM सरकार ने बंद करवा दिया. नेशनल सिक्योरिटी का बहाना बनाकर लोकतंत्र की एक मजबूत आवाज को कुचलने की कोशिश की गई है. मैं देश से उतना ही नहीं, उससे कहीं ज्यादा प्यार करता हूँ जितना ये सरकार दावा करती है.अगर किसी वीडियो पर सरकार को आपत्ति थी, तो एक मेल भेजकर बताया जा सकता था .मैं खुद जांचता और अगर गलती होती, तो उसे हटा देता।
पहलगाम आतंकी हमले पर PM मोदी की बड़ी बैठक, तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बनी रणनीति
उन्होंने लिखा कि सच ये है कि मोदी देश नहीं हैं.सरकार से सवाल पूछना गुनाह नहीं है.लोकतंत्र में आवाज उठाना हमारा अधिकार है. तानाशाही से डरने वाले नहीं हैं।
योगी सरकार का अनाथ बच्चों के लिए बड़ा तोहफा, 10 ज़िलों में बनेंगे बाल आश्रय गृह, 100 करोड़ मंजूर
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में, चैनल ने पहलगाम हमले को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कई वीडियो अपलोड किए हैं, कुछ वीडियोज़ के शीर्षक इस प्रकार हैं-
- “पहलगाम हमले का खुल गया राज। रातों रात क्या हुआ कि हट गई सेना?’
- “लाल कालीन पर अमित शाह का स्वागत। मृतकों को श्रद्धांजलि देने गए थे या तमाशा?’ मुजफ्फरनगर में स्कूटी सवार दो छात्राओं को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर
इस समय यूट्यूब पर चैनल के पेज पर एक संदेश नजर आ रहा है. जिस पर लिखा है, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है. सरकार द्वारा हटाए जाने के अनुरोधों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया Google पारदर्शिता रिपोर्ट देखें.’ गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले सरकार ने भारत में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
मुज़फ्फरनगर में निरवाल हॉस्पिटल पर भारी मोहल्ले वालों की नाराज़गी, रिश्वत मांगने का आरोप
इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चैनल को बंद किये जाने की आलोचना की है। आप सांसद संजय सिंह ने भी चैनल को बंद किये जाने की निंदा की है।