मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तैनात सीओ अनुज चौधरी के जुमा को लेकर दिए बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी तारीफ की है, वहीं विपक्षी नेता लगातार इस बयान की आलोचना कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सीओ अनुज चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें “लफंडर टाइप” बता दिया था।
मुज़फ्फरनगर की मुस्लिम महिला ने मेरठ में किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ ले लिए सात फेरे
इस बयान को लेकर मुजफ्फरनगर के गांव पचेण्डा के पहलवानों में भारी रोष देखने को मिला। थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव पचेंडा कला में अर्जुन पहलवान के आवास पर एकत्र हुए ग्रामीणों और पहलवानों ने संजय सिंह का पुतला फूंका और उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि संजय सिंह अपने इस बयान पर माफी मांगें, अन्यथा वे संजय सिंह के आवास का घेराव करेंगे।
मुजफ्फरनगर कुश्ती संघ के अध्यक्ष चौधरी अर्जुन पहलवान ने कहा कि मुजफ्फरनगर और पूरे देश की शान, ओलंपियन और अर्जुन अवार्डी अनुज चौधरी ने लगातार 13-14 साल तक 84 किलो वर्ग में अजय रहकर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में देश का नाम रोशन किया है। ऐसे सम्मानित खिलाड़ी और अधिकारी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पहलवान समुदाय संजय सिंह के इस बयान की कड़ी निंदा करता है और उनसे माफी की मांग करता है।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
गांव के जिम्मेदार लोगों ने चेतावनी दी कि यदि संजय सिंह ने जल्द माफी नहीं मांगी, तो वे उनके आवास का घेराव करेंगे। प्रदर्शन के दौरान नकुल पहलवान समेत अन्य पहलवानों ने भी संजय सिंह के बयान पर आक्रोश व्यक्त किया और अनुज चौधरी के समर्थन में एकजुटता दिखाई।