मेरठ। कंकरखेड़ा में सरधना रोड स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के दसवीं के छात्र तनिष्क वैदवान(15) की आज मौत हो गई। परिजन का कहना है कि तेज बुखार के कारण छात्र की मौत हुई है। शोक में छात्र के स्कूल का अवकाश घोषित कर दिया गया।
बागपत के बिनौली गांव निवासी प्रहलाद वैदवान बहरीन की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। पिछले काफी समय से प्रहलाद अपने परिवार के साथ कंकरखेड़ा के हरीनगर में रह रहे हैं।
[irp cats=”24”]
प्रहलाद का बेटा तनिष्क सरधना रोड पर सेंट फ्रांसिस स्कूल में दसवीं का छात्र था। परिजन ने बताया कि तीन दिन पूर्व तनिष्क को अचानक से तेज बुखार हो गया था। जिसके बाद परिजन ने छात्र को स्थानीय चिकित्सक से दवा दिलवा दी थी। लेकिन इससे छात्र को आराम नहीं मिला।