गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर वायरल हुए हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने दूल्हा-दूल्हन के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमवार को सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था।
जिसमे दूल्हा-दूल्हन रायफल से हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जानकारी की गई तो उक्त वीडियो गोविंदपुरी स्थित आरएस फार्म का पाया गया। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि बीती 19 फरवरी को डबल स्टोरी मोदीनगर की रहने वाले तनु चौधरी और हर्ष विहार दिल्ली निवासी हिमांशू चौधरी की शादी थी। शादी के दौरान उक्त दोनों ने हर्ष फायरिंग की थी।
मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट, फ्लाईओवर व अंडरपास मांगे
एसीपी ने बताया कि जिस रायफल से फायरिंग की गई थी उसके लाईसेंस के मालिक के बारे में जानकारी की जा रही है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।