कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना में शुक्रवार को शारदा संगोष्ठी एवं विद्यालय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड 6 की सभासद कोमल रानी ने किया, जबकि अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुनीता सिंह ने की।
मुजफ्फरनगर में एसडीएम ने कराई 2.5 बीघा ज़मीन कब्जा मुक्त,तालाब की थी भूमि
प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। उन्होंने अनुरोध किया कि 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन हर हाल में कराया जाए और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
मुजफ्फरनगर में ढाई लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से लाकर कर रहे थे सप्लाई
कार्यक्रम में नियमित स्कूल आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि 17 फरवरी को होने वाले शैक्षिक आकलन में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय स्टाफ का योगदान रहा।