पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद (RJD) की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता संस्कारहीन हैं, इसीलिए वे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
राबड़ी देवी का यह बयान तब आया जब उनसे बिहार की राजनीति में हो रही बयानबाजी को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा, “बीजेपी के लोग विपक्ष के नेताओं और खासकर लालू परिवार को बदनाम करने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहते हैं। इन लोगों को न तो लोकलाज की परवाह है और न ही किसी तरह के संस्कार हैं।”