मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक को हिंदू संगठनों और व्यापारिक वर्ग के लोगों ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। यह सम्मान भाकियू अराजनैतिक द्वारा सेना के लिए की गई सेवा भावना से प्रेरित होकर दिया गया। संगठन ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह देश के जवानों के लिए 100 कुंतल गेहूं, 51 लाख रुपये और 5000 यूनिट रक्तदान करेगा।
इसी को लेकर शनिवार को हिंदूवादी संगठनों और व्यापारी प्रतिनिधियों ने धर्मेंद्र मलिक से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शहीद
धर्मेंद्र मलिक ने सम्मान के लिए आभार जताते हुए कहा, “मैं शब्दों में धन्यवाद व्यक्त नहीं कर सकता। जब कोई समाज के लिए अच्छा कार्य करता है, तो समाज उसका उत्साहवर्धन करता है। आज हिंदू संगठनों और व्यापारियों का जो समर्थन मिला है, उससे यह स्पष्ट है कि समाज हमारे इस निर्णय को सही मानता है।”
कश्मीर में शहीद हुए इटावा के जवान सूरज सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, 8 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
उन्होंने कहा कि समाज हमेशा सेवा का फल दोगुना लौटाता है। जब किसान संगठन राष्ट्रहित में आगे आते हैं, तो समाज भी उनके साथ खड़ा होता है। मलिक ने यह भी कहा कि यह पहल सिर्फ एक घोषणा नहीं है, बल्कि देश के जवानों के प्रति किसानों की कृतज्ञता का प्रतीक है।
बिना किसी का नाम लिए धर्मेंद्र मलिक ने इशारों में कहा कि “कोई भी परिपूर्ण नहीं होता। इंसान गलतियों का पुतला है। यदि कभी कोई बात गलत निकल जाए, तो उसमें अड़ने की बजाय क्षमा मांग लेनी चाहिए।”
उन्होंने हिंदू संगठनों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब-जब किसान आंदोलन या संघर्ष में रहा, इन संगठनों ने समर्थन दिया। उन्होंने 2004 की घटना को याद करते हुए कहा कि जब महेंद्र सिंह टिकैत जी के सिर में चोट लगी थी, तब हिंदू संगठनों ने मुज़फ्फरनगर में यातायात व्यवस्था संभाली थी।
हिंदू मोर्चा के अध्यक्ष मनोज सैनी ने धर्मेंद्र मलिक की घोषणा की सराहना की और कहा, “भाकियू (अराजनैतिक) द्वारा यदि रक्तदान शिविर लगाया गया, तो हिंदू मोर्चा उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। जब देश सुरक्षित रहेगा, तभी समाज सुरक्षित रहेगा।