लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर मतदाता सूची में हेरफेर कर रही है ताकि अपने पक्ष में चुनावी माहौल तैयार किया जा सके।
धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों के समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं, जबकि फर्जी वोटरों को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
सपा नेता ने कहा, “लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। यदि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित नहीं हुआ तो हम सड़क से संसद तक विरोध करेंगे।”