शामली। शामली की सरशादी लाल शुगर मिल को चलवाये जाने की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर धरना प्रदर्शन किया। किसानों की मांग है कि शुगर मिल को जल्द से जल्द चलाया जाए, क्योंकि गन्ने की पुरवाई करने के बाद ही हमारे क्षेत्र का किसान गेहूं की फसल की बुवाई करता है। उन्होंने कहा कि जो लोग शुगर मिल के अंदर धरना दे रहे हैं, उनकी मांग जायज है, लेकिन तरीका गलत है। इसी मांग को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी सांवली अरविंद चौहान को ज्ञापन भी सौपा।
दरअसल आपको बता दें कि शामली की सर शादीलाल शुगर मिल पर वर्ष 2022-2023 के वित्तीय वर्ष का गन्ना किसानों का करीब 163 करोड रुपए का भुगतान व 52 करोड रुपए ब्याज बकाया है। जिसकी मांग को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, किसानों के एक गुट में शुगर मिल के अंदर डेरा डाल रखा है और वहां पर कार्य करने वाले शुगर मिल के कर्मचारियों को मशीनों की रिपेयरिंग नहीं करने दी जा रही है। वही दूसरी ओर गुरुवार को सैकड़ो की संख्या में गन्ना किसान जिलाधिकारी अरविंद चौहान के कार्यालय पर पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन किया। इन किसानों की मांग है कि शुगर मिल को जल्द से जल्द चलाया जाए, क्योंकि हमारे क्षेत्र का किसान गन्ने की परोई करने के बाद ही गेहूं की फसलों की बुवाई करता है। जितनी देरी शुगर मिल को चलने में होगी, उतनी ही देरी में गेहूं की फसल बोने में होगी।
किसान अशोक निरवाल व सतेंद्र कुमार ने बताया कि जो किसान सूगर मिल के अंदर धरना दे रहे हैं, उनकी मांग जायद है किसानों का भुगतान पूरा होना चाहिए। लेकिन उसी के साथ-साथ वर्तमान सत्र के लिए भी गेहूं की गन्ने की पैरोई करनी है, जिसके लिए शुगर मिल का चलाया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी शामली अरविंद कुमार को भी सौंपा।
वही एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुगर मिल किस्तों में बकाया करना भुगतान करने को तैयार है, मिल के अंदर धरना दे रहे ऐसे व्यक्तियों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जो बार-बार किसानों को उग्र कर प्रशासन के सामने टकराव की स्थिति करते हैं किसानों की समस्या है वह जायज है और जल्द ही गणना किसने का भुगतान कराया जाएगा।