मेरठ। हापुड़ रोड पर पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की ढाई वर्ष से बंद पड़ी मीट फैक्टरी में तैनात सुरक्षाकर्मी आकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर सामान चोरी कर लिया। फैक्टरी में तैनात सुपरवाइजर हाजी मुमताज ने अन्य लोगों की मदद से चार आरोपियों को पकड़ लिया तथा तीन मौके से फरार हो गए।
पकड़े गए आरोपियों में दो काश्मीर के रहने वाले हैं। इस मामले में सुपरवाइजर ने लोहियानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस की धमकी और फर्जी मतदान के वायरल वीडियो से बढ़ा सियासी बवाल
हापुड़-मेरठ रोड स्थित गांव अल्लीपुर में बंद पड़ी पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्टरी (अल फहीम मिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड) के सुपरवाइजर हाजी मुमताज निवासी अनूपगढ़ फाजलपुर थाना कंकरखेड़ा के अनुसार मंगलवार की रात फैक्टरी में तैनात सुरक्षाकर्मी आकाश, रिफाकत अली कुछ लोगों के साथ मिलकर फैक्टरी से सामान चोरी कर रहे थे। जहां से लोहे का सरिया, मशीन के पार्ट्स, स्टील की 55 टेबल काटकर सहित काफी स्क्रैप का सामान छोटा हाथी में लाद लिया।
मुज़फ्फरनगर में डॉक्टर के पास नहीं है कोई डिग्री, कर दिया महिला का ऑपरेशन, डीएम को की शिकायत
अल्लीपुर निवासी एक व्यक्ति मेरठ से रात्रि में दूध डालकर लौट रहा था। उसने फैक्टरी के बंद पड़े बीच वाले गेट के सामने एक छोटा हाथी व एक स्कूटी को खड़ा देखा तो उसे शक हुआ। उसने तुरंत ही सुपरवाइजर को फोन किया। जब हाजी मुमताज अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे तो गाड़ी में फैक्टरी का सामान रखा देखा। मौका पाकर वहां से तीन आरोपी फरार हो गए।
लेकिन भीड़ ने चार आरोपियों मोबिन निवासी जाहिदपुर, अकरम निवासी इस्लामाबाद सरधना, विकास उर्फ कास निवासी गुलपुर कश्मीर, गार्ड रिफाकत अली निवासी गुलपुर कश्मीर को सामान सहित पकड़ लिया।
सुपरवाइजर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेते हुए सामान अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में सुपरवाइजर ने थाने पर तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।