Tuesday, April 15, 2025

यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन के अध्यक्ष बने राकेश सोम, कर्मचारियों ने दिखाई एकजुटता

मेरठ। यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन मेरठ डिपो में वार्षिक चुनाव में एक बार फिर से कर्मचारियों की एकजुटता और लोकतांत्रिक चेतना की शानदार मिसाल देखने को मिली। चुनाव में सर्वसम्मति से राकेश सोम को अध्यक्ष और मनोज कुमार को शाखा मंत्री के पद पर निर्विरोध चुना गया। डिपो परिसर में चुनाव को लेकर पूरे दिन उत्साह और जोश का माहौल बना रहा।

 

मोरना में हादसे में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

 

सदस्यगण सुबह से ही मतदान स्थल पर एकत्र होने लगे और पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। चुनाव अधिकारियों पवन कुमार गुप्ता और अमित मोतला ने निष्पक्षता और पारदर्शिता से चुनाव संचालन किया, जिसकी सभी ने सराहना की। इस मौके पर यूनियन से जुड़े कई वरिष्ठ और सक्रिय सदस्य मौजूद रहे, जिनमें वीरेंद्र सिंह,पदम सिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा, नाथीराम, अमित चौधरी, अनूप सिंह, निरंकार गिरी, राजेंद्र सिंह, संजय यादव, योगेश कुमार, प्रशांत शर्मा, संदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, मणिपाल, शक्ति सिंह, यशपाल, उमेश, कपिल, यशवीर, अनुज, सौरभ, अभिनव, मोनू आदि का विशेष योगदान रहा।

 

 

लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव

 

भावनात्मक भाषणों में दिखा विजेता टीम का संकल्प चुनाव जीतने के बाद राकेश सोम ने कहा, “यह जीत मेरी नहीं, हम सबकी है। यूनियन हर कर्मचारी की आवाज बनेगी, और हम सब मिलकर कर्मचारियों के हित में हर जरूरी कदम उठाएंगे।” वहीं शाखा मंत्री मनोज कुमार ने कहा, “आप सबने जो भरोसा जताया है, वह मेरी ताकत है। मैं हर साथी की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।”वरिष्ठ सदस्य जगदीश प्रसाद शर्मा और अमित चौधरी ने भी मंच से नवचयनित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके नेतृत्व में यूनियन को और सशक्त होने की उम्मीद जताई। सौहार्द और एकता की मिसाल बना यह चुनाव इस चुनाव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब लक्ष्य स्पष्ट हो और इरादे मजबूत, तो संगठन को नई दिशा देना संभव है। मेरठ डिपो की यूनियन ने एकता और लोकतांत्रिक भावना की मिसाल पेश की है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू के अखनूर में सेना ने पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश विफल की, गोलीबारी में जेसीओ शहीद
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय