मेरठ। मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव खजूरी में आईपीएल मैच देखने के दौरान कक्षा सात के छात्र ने दादा की लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। जिससे उसके साथ मैच देख रहे डीफार्मा के एक छात्र मोहम्मद कैफ की कनपटी पर गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घर में गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। आरोपी किशोर घर के बाहर बेहोश पड़ा मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और आरोपी किशोर को थाने ले आई। पुलिस पूछताछ कर जांच कर रही है।
लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव
खजूरी गांव निवासी मोहम्मद कैफ रात अपने पड़ोसियों के घर टीवी पर आईपीएल मैच देखने गया था। पड़ोस के परिवार के सभी लोग मेरठ में रिश्तेदारी हो रही शादी में शामिल होने गए थे। घर में सिर्फ किशोर था। दोनों क्रिकेट मैच देख रहे थे। इसी दौरान किशोर अपने दादा की लाइसेंसी बंदूक उठा लाया।
बताया जा रहा है कि उसने मोहम्मद कैफ की तरफ बंदूक कर ट्रिगर दबा दिया। बंदूक से निकली गोली मोहम्मद कैफ की कनपटी पर लग गई। आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकर आए तो आरोपी किशोर अपने घर के बाहर बेहोश पड़ा था। घर के अंदर कमरे में मोहम्मद कैफ का गोली लगा शव पड़ा था। मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। कैफ का शव पोस्टमार्टम भेज दिया गया। पुलिस ने कमरा सील कर दिया है। लाइसेंसी बंदूक पुलिस ने कब्जे में ली है। किशोर के होश में आने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की। किशोर के परिजन जानकारी मिलने पर शादी समारोह बीच में छोड़कर गांव लौटे। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खेल-खेल में किशोर से गोली चल गई है। बंदूक पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।