मोरना। ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति की आंख मिचौली जारी है। मौसम खराब होने से उपभोक्ता चिंतित हो जाते हैं। मामूली हवा चलते ही घंटों तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रहती है। लगातार बढ रहे बिल के बीच विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है। तेज गर्मी में लो वोल्टेज का अलग से परेशान कर रहा है।
लो वोल्टेज के कारण विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है, तो वहीं सुविधाओं के नाम पर कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ विद्युत विभाग लगातार दरों में इजाफा कर रहा है। बेलगाम विद्युत विभाग सरकार की घोषणाओं को ठेंगा दिखा रहा है। मोरना भोपा क्षेत्र में लो विद्युत वोल्टेज से ग्रामीण बेहद परेशान हैं।
ग्रामीणों के अनुसार तेज गर्मी के बीच अघोषित कटौती की जा रही है तथा लो वोल्टेज के कारण कूलर, पँखे, एयर कंडीशनर आदि शो पीस बनकर रह गये हैं। वहीं लघु उद्योग चलाने वालों ने बताया कि लो वोल्टेज होने के कारण उनकी मशीनें बन्द पड़ी हैं। लो वोल्टेज होने के कारण विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है।
विद्युत विभाग लगातार विद्युत दरों में बढोत्तरी कर रहा है, किन्तु निर्बाध विद्युत आपूर्ति एक सपने के समान है। बार-बार पवर कट व तेज गर्मी में लो वोल्टेज व फ्लक्शुएशन के कारण विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं। प्रतिमाह भारी विद्युत बिल देने के बावजूद विद्युत आपूर्ति की आँख मिचौली जारी है।
तेज गर्मी के कारण छोटे बच्चे व बीमार व्यक्ति बेहद परेशान हैं। ग्रामीणों ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति व लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण बेहद परेशान है। रालोद नेता डॉ. अमित ठाकरान ने बताया कि सरकार बिजली दरों में लगातार इजाफा कर रही है, लेकिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति के नाम पर उपभोक्ता को सिर्फ आश्वासन ही मिलता है।
मौसम खराब होते ही ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो जाती है। जहां घंटों बिजली गुल रहने से ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पडती है।