सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर जनपद के गंगोह थानाक्षेत्र क्षेत्र में एक बैंक्वेट हॉल में बिजली का कार्य कर रहे एक व्यक्ति की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के गंगोह थानाक्षेत्र क्षेत्र में एक बैंक्वेट हॉल में बिजली का कार्य कर रहे नितिन पुत्र नंदलाल निवासी मोहल्ला छत्ता बाल्मिकी कॉलोनी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। करंट लगने के बाद कुछ लोग नितिन को आनन-फानन में गंगोह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।