नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में एक गोदाम में रविवार को भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गोदाम में लकड़ी और दूसरे सामान थे।
दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि मयूर विहार फेज-1 के चिल्ला इलाके से एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी।
अग्निशमन विभाग के प्रमुख ने कहा, “कुल 21 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग अब नियंत्रण में है।”
गर्ग ने कहा, “आग लगभग 500 वर्ग गज के ग्राउंड फ्लोर में लकड़ी के सामान के गोदाम में लगी।”
घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।