इन दिनों सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें सलमान खान की ईद पर आई ‘सिकंदर’ भी शामिल है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों और निर्माताओं में भारी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। फिल्म की शुरुआत तो ठीक-ठाक रही, लेकिन पहले दिन के बाद से ही इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखने को
कपिल शर्मा का शॉकिंग बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस रह गए दंग
मिली। अब रिलीज के 11वें दिन भी ‘सिकंदर’ संघर्ष करती नजर आ रही है। फिल्म की कमाई में और गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म समीक्षकों का मानना है कि कमजोर कहानी और स्क्रीनप्ले के चलते दर्शकों का जुड़ाव नहीं बन पाया, जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं सकी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ‘सिकंदर’ और कितनी कमाई कर पाती है।
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हाउस अरेस्ट, सांसद रामजी लाल सुमन के विरूद्ध प्रदर्शन का किया था ऐलान
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने रिलीज़ के 11वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 107.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदॉस ने किया है, जो ‘गजनी’ जैसी सुपरहिट फिल्म के लिए पहचाने जाते हैं। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका
मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं, जबकि प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे कलाकार सहायक भूमिकाओं में फिल्म का हिस्सा हैं। हालांकि फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन इसका कलेक्शन अब धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है।
महावीर जयंती पर 300 मीट शॉप कराई बंद, 22 हजार रुपये वसूला जुर्माना
बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की ‘सिकंदर’ को अब तक विक्की कौशल की ‘छावा’ और मोहनलाल की ‘L2: एम्पुरान’ से टक्कर मिल रही थी। जहां ‘छावा’ ने काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है, वहीं ‘L2: एम्पुरान’ दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई। अब 10 अप्रैल से सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है, जिससे मुकाबला और तेज हो गया है। साथ ही, पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ‘अकाल’ भी आखिरकार दर्शकों के सामने आ चुकी है। ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।-