शामली। तहसीलदार, शामली द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि ग्राम मनट मन्टी, परगना थानाभवन, तहसील एवं जिला शामली स्थित खसरा सं. 1213, 1214 में खड़े कुल 91 वृक्षों की नीलामी की जाएगी। इसमें 50 वृक्ष पोपलर, 18 वृक्ष तुन, 7 वृक्ष शीशम, 5 वृक्ष सीरस, 7 वृक्ष शहतूत, 3 वृक्ष बकैन और 1 वृक्ष नीम शामिल हैं।
मुज़फ्फरनगर में कारों की छतों पर बारातियों ने किया डांस, हुड़दंग का वीडियो वायरल, हुई कार्यवाही
यह नीलामी दिनांक 09.05.2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे तहसील सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। अतः इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले सकते हैं।
‘दे दे प्यार दे’, जेई ने महिला SDO का नाम लेकर गाया गाना, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड
नीलामी की शर्तों के बारे में जानकारी किसी भी कार्य दिवस में रजिस्ट्रार कानूनों कार्यालय, तहसील शामली से प्राप्त की जा सकती है।