गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतों की मतगणना के लिए मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। ये मास्टर ट्रेनर मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे। गाजियाबाद लोकसभा चुनाव का मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम डीडीओ अभिनव गोपाल के निर्देश पर परियोजना निदेशक, पीएन दीक्षित की अध्यक्षता में हुआ।
मतगणना प्रशिक्षण में 12 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया। ये सभी मास्टर ट्रेनर 28 मई को आईटीएस मोहन नगर में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कार्य पीएन दीक्षित,परियोजना निदेशक डीआरडीए, हामिद लतीफ प्राचार्य राजकीय ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा प्रदान किया गया ।
गाजियाबाद लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत चार जून 2024 को मतगणना होगी। जिसमें लगभग 524 मतगणना कर्मचारी और अधिकारी लगाए जाएंगे । मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया है कि वह मतगणना कर्मियों को ठीक से प्रशिक्षित करेंगे। जिससे कि मतगणना में कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर कार्मिक विभाग से पवन कुमार भाटी, सह प्रभारी एवम संजय कुमार उपस्थित रहे।