नोएडा। एनसीआर क्षेत्र में वाहन व फोन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी तथा 6 मोबाइल फोन व चाकू बरामद किया है। आरोपी चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घटनाओं को अंजाम देते थे।
शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने विशाल, बबलू और कुंदन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी सेक्टर-43 के पास से हुई है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी तथा 6 मोबाइल फोन बरामद किया है।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग रैकी करके वाहन चोरी करते हैं। वाहन चोरी करने के बाद ये लोग फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उसे सीधे-साधे लोगों को बेच देते हैं। बेची हुई बाइक से बरामद रकम को ये लोग अय्याशी में खर्च करते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इनके गैंग के अन्य साथियों के बारे में पता लग रही है। थाना प्रभार ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि व अपना खर्चा चलाने के लिए वाहन चोरी व फोन चोरी की घटनाएं करते है तथा चाकू को डराने व धमकाने के लिए अपने पास में रखते हैं।