Sunday, April 6, 2025

मुज़फ्फरनगर में ईंटों की दीवार में दबकर मजदूर की दर्दनाक मौत, गगन ब्रिक्स फिल्ड में मचा कोहराम

 

मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र में सैदपुर नंगला गांव में स्थित गगन ब्रिक्स फिल्ड पर काम करने के दौरान 18 वर्षीय मजदूर बादल की ईंटों की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भिजवा दिया है।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की बदली जेल, कड़ी सुरक्षा में मुजफ्फरनगर से चित्रकूट जेल में किए शिफ्ट

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के गांव अजीजपुर लोहारी निवासी युवक बादल चरथावल थाना क्षेत्र के ही गांव सैदपुर नंगला स्थित गगन ब्रिक्स फिल्ड पर कार्य करता था। बताया जाता है कि आज प्रातः के समय बादल कच्ची ईंटों की भराई करने का कार्य कर रहा था। चश्मदीदों के अनुसार वह अपने रोजमर्रा के काम में व्यस्त था तभी अचानक ईंटों की ढेर सरकने लगी। देखते ही देखते पूरी दीवार भरभराकर गिर गई और बादल उसके नीचे दब गया। वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत ही बचाव कार्य शुरू कर दिया तथा बामुश्किल उसे ईंटों के ढेर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बादल बुरी तरह से घायल हो गया था और उसकी हालत नाजुक हो चुकी थी।

मुज़फ्फरनगर में ADM ने दिए निर्देश- पोर्टल पर आई शिकायत को फोन पर पुष्टि करके करें निस्तारित !

आनन-फानन में बादल को चरथावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर उसके परिवारजनों को दी गई तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया और वे आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी मिलने पर चरथावल थाना प्रभारी भी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भिजवा दिया है। मजदूरों का कहना है कि भट्टे पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिस कारण यह हादसा हुआ और युवा मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों के अनुसार बादल ही पूरे परिवार का खर्चा उठा रहा था।

मुज़फ्फरनगर में काली पट्टी बांधकर विरोध करने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 300 से अधिक लोगों को थमाए गए नोटिस

सीओ सदर देवव्रत बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना चरथावल पुलिस को एक युवक के ईंट के मलबे में दबने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मजदूर को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों  ने  उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय