Saturday, November 23, 2024

गाजियाबाद में मुठभेड़ में अवैध असलाह के साथ 2 गौ-तश्कर गिरफ्तार, 4 फरार

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में पुलिस और गोकशी करने वाले तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और चार तस्कर फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।

बीते 25 फरवरी को पुलिस को गोकशी की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश कर रही थी। बीती देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली उसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना मसूरी पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा सविंर्लांस / सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन व मैनुअल इनपुट से प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. साजिद पुत्र फकीरा निवासी किला वाली मस्जिद के पास डासना थाना मसूरी कमिश्नरेट गाजियाबाद उम्र करीब 28 वर्ष 2- मुजम्मिल पुत्र सिराजुद्दीन निवासी मौहल्ला नूरगंज कस्बा व थाना मुरादनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद उम्र करीब 24 वर्ष को समय करीब 23.50 बजे जेल के पीछे नहर के पास चौराहे पर मुठभेड़ के दौरान गौकशी उपकरणों व गौ-तश्करी में प्रयोग की जा रही बुलैरो मैक्स बिना नम्बर सहित गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को इनके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस व एक चाकू नाजायज बरामद किया गया तथा मौके से 4 गौ-तश्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने अपने चार फरार साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त गौकशी की घटना के साथ – साथ 6 माह पहले दूधिया पीपल डासना से भूड़गढी रोड पर एक गाय का सिर काटकर तथा करीब 9 माह पूर्व आवास विकास मंडोला थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में गौकशी करने की घटना करना स्वीकार किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय