शामली। शहर के शुगर मिल रोड पर गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने और किसानो का बकाया भुगतान दिलाने की मांग को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और लोकप्रिय किसान नेता राकेश टिकैत भी शिरकत करने वाले है। अपने दोनों बड़े नेताओं के आगमन को लेकर किसानो में भारी उत्साह नजर आ रहा है। जहा सभी प्रकार की तैयारिया कर ली गई है।
आपको बता दें कि पूरा शहर के शुगर मिल में पिछले करीब 80 दिनों से किसानो के द्वारा गन्ना बकाया भुगतान और गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी सरकार या शुगर मिल के अधिकारी किसानों की सुनने को तैयार नहीं है। जिसके चलते शहर के शुगर मिल रोड पर सर्वखाप समन्वय किसान मंच के बैनर तले एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जहा किसानों के धरने में आज रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत शिरकत करने वाले है। जिसे लेकर सभी प्रकार की तैयारिया पूरी कर ली गई है। जहा अपने नेताओं के आगमन को लेकर किसानो में भारी उत्साह नजर आ रहा है और किसान बड़ी संख्या में अपने नेताओं के विचारो को सुनने के लिए धरना स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए है।
रालोद के जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोकदल हमेशा से किसानो की लड़ाई लड़ता आया है और आज भी हमारे नेता जयंत चौधरी किसानो की लड़ाई लड़ने के लिए यहां पहुंचने वाले है। जहा उनके द्वारा गन्ना समर्थन मूल्य 450 रुपए किए जाने और किसानों का बकाया भुगतान अतिशिग्र कराए जाने की मांग उठाई जाएगी। इसके अलावा जो भी निर्णय शीर्ष नेतृत्व के द्वारा लिया जाएगा उसी के अनुसार आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वही किसानों के धरना प्रदर्शन को लेकर जगह-जगह पर भारी पुलिस बल तैनात है।