मुजफ्फरनगर। टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शलभ कौशिक एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट बार एसोसिएशन के स्थाई सदस्य बन गये हैं।
खतौली के राजू हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन पारस जैन बरी, एक आरोपी दोषी करार, सज़ा पर फैसला आज
टैक्स बार के वरिष्ठ अधिवक्ता एनके अरोरा समेत सभी अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर शलभ कौशिक को शुभकामनाएं दी और उनके उज़्जवल भविष्य की कामना की। शलभ कौशिक पिछले लगभग पच्चीस सालों से टैक्स बार के अधिवक्ता हैं और टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अपनी व्यवहार कुशलता से शलभ कौशिक टैक्स बार परिवार के साथ ही सामाजिक स्तर पर भी लोकप्रिय हैं।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की स्थाई सदस्यता मिलने पर शलभ कौशिक एडवोकेट को अधिवक्ताओं के साथ साथ समाज के हर तबके से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है।