Wednesday, April 23, 2025

हाथरस सड़क हादसे में 7 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

 

 

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के अंतर्गत बरेली-मथुरा मार्ग पर स्थित गांव जैतपुर के निकट एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कंटेनर ने मैजिक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान मैजिक में सवार 20 लोग एटा के गांव नगला इमिलिया जा रहे थे। ये सभी चंदपा क्षेत्र के गांव कुम्हरई के निवासी थे और एक कैंसर पीड़ित रिश्तेदार को देखने के लिए निकले थे।

मुज़फ्फरनगर में पुरबालियान प्रधान शौकत अली गिरफ्तार, यशवीर महाराज के प्रदर्शन की चेतावनी के बाद हुई कार्रवाई

[irp cats=”24”]

 

हादसा इतना भयानक था कि मैजिक वाहन में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन ने राहत कार्य तेज करते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों का इलाज शुरू कराया।

 

मुज़फ्फरनगर में युवक का अपहरण, जेब से 20 हज़ार छीने, 75 हज़ार ऑनलाइन भी वसूले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाईवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।” मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में सीएम ने जिला प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में कोई भी कोताही न बरती जाए।

खतौली के राजू हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन पारस जैन बरी, एक आरोपी दोषी करार, सज़ा पर फैसला आज

 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचे। राहत कार्य शुरू किया गया और गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

 

इस भीषण हादसे ने इलाके में गहरा शोक और दहशत फैला दी है। मृतकों के परिवारों में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर वाहनों की तेज गति पर लगाम लगाने और ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय