नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस शेखर यादव के विवादित बयान की समाचार पत्रों में छपी खबरों पर संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट से उनके विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रम में दिए गए उनके आपत्तिजनक भाषण का ब्यौरा तलब किया है।
जस्टिस शेखर यादव ने इस कार्यक्रम में कहा था, ‘‘देश बहुसंख्यकों के हिसाब से चलेगा। कठमुल्ले देश के लिए घातक हैं। उन्होंने कहा था कि कठमुल्ला शब्द गलत है लेकिन यह कहने में परहेज नहीं है, क्योंकि वो देश के लिए बुरा है। वो जनता को भड़काने वाले लोग हैं। देश आगे न बढ़े, इस प्रकार की सोचने वाले लोग हैं। उनसे सावधान रहने की जरूरत है।‘‘