जयपुर। राजस्थान में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला दिन सांस्कृतिक रंग में डूबा रहा। इस भव्य आयोजन में मशहूर गायक सोनू निगम की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रही। उन्होंने अपनी सुमधुर गायकी से दर्शकों का दिल जीत लिया।
संभल हिंसा के आरोपितों की 5 राज्यों में तलाश, कारतूसों के तस्करों की भी छानबीन जारी
कार्यक्रम की चमक के बीच एक अप्रिय घटना भी सामने आई। सोनू निगम उस वक्त नाराज हो गए, जब मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्रिगण उनकी प्रस्तुति के दौरान कार्यक्रम छोड़कर चले गए। इस पर सोनू निगम ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की।
मुज़फ्फरनगर में युवक का अपहरण, जेब से 20 हज़ार छीने, 75 हज़ार ऑनलाइन भी वसूले
सोनू निगम ने कहा,कि “अगर आपको जाना था, तो शो के बीच में छोड़कर क्यों गए? यह कला और कलाकार का अपमान है। दुनिया में कहीं ऐसा नहीं होता। अगर आपको कार्यक्रम में आना है, तो पूरा समय दें, नहीं तो शो शुरू होने से पहले ही चले जाएं। कला का सम्मान बहुत जरूरी है, खासकर ऐसे बड़े आयोजनों में।”
पहले दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान की समृद्ध विरासत को प्रस्तुत किया गया। इसमें सोनू निगम की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। राज्य सरकार का उद्देश्य इस कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान को उजागर करना और निवेशकों को आकर्षित करना था।
सोनू निगम ने सीएम और डिप्टी सीएम समेत अन्य नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में अगर नेताओं का रवैया ऐसा रहेगा, तो कलाकार और दर्शक दोनों निराश होंगे। उन्होंने साफ कहा कि“शो के बीच में उठकर जाना केवल कलाकार का नहीं, बल्कि आयोजन का भी अनादर है। यह कला के प्रति संवेदनहीनता दर्शाता है।”
राजस्थान सरकार ने इस समिट के जरिए राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और औद्योगिक क्षमता को प्रदर्शित किया। पहले दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम भले ही विवादों में आ गया हो, लेकिन इसकी भव्यता ने मेहमानों पर गहरी छाप छोड़ी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, मुख्य सचिव सुधांश पंत समेत कई गणमान्य व्यक्तियों और देसी-विदेशी डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया।