Sunday, May 11, 2025

शामली में पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर घर में मिला संदिग्ध मांस, वीएचपी और बजरंग दल ने किया हंगामा

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल पर संदिग्ध मांस और अवशेष मिलने की सूचना मिली। यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पनसारियान का है। सूचना मिलते ही मौके पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

मुजफ्फरनगर में हथियार बेचने वाला एक और गिरोह पकड़ा, 11 युवक व्हाट्सएप पर बेचते थे पिस्टल

पुलिस को मिली सूचना के बाद मौके पर तुरंत पहुंची टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया और मांस की प्रकृति की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए मांस के नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया है, और मामले की गहन जांच की जा रही है।

मुज़फ्फरनगर में 100 साल पुरानी ऐतिहासिक दीपचंद धर्मशाला को फर्जीवाड़ा करके बेचने का आरोप, कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन

हिंदू संगठनों का आरोप है कि जिस मकान से यह मांस बरामद हुआ है, वह अयाज नामक व्यक्ति का है। उनका कहना है कि इस मामले को लेकर पूर्व में भी पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। संगठन के नेताओं ने कहा कि जिले में गोवंश की हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और पुलिस इन्हें रोकने में असफल रही है।

मुज़फ्फरनगर में बीएसए दफ्तर का डीसी हुआ लापता, बीएसए के फोन करने पर उनसे मिलने घर से निकला था !

बजरंग दल ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि तय समय में कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

पुलिस का कहना है कि फिलहाल मांस को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय