गाजियाबाद। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिंदी अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति लाल किला पर कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। वहां गाजियाबाद के प्रसिद्ध कवि मासूम गाजियाबादी और पीयूष मालवीय भी काव्य पाठ करेंगे। इस कवि सम्मेलन में कभी रामधारी सिंह दिनकर, हरिवंश राय बच्चन और गोपाल दास नीरज जैसे स्वर गूंजते थे।
मुज़फ्फरनगर में कारीगर चालीस लाख रुपयों का आधा किलो सोना लेकर फरार, व्यापारियों में हड़कंप
इस भव्य आयोजन में गाजियाबाद के बड़े रचनाकारों ने भी समय-समय पर जिले का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें मुख्य रूप से कवि कृष्ण मित्र, डॉ. कुंवर बेचैन और डॉ. कुमार विश्वास शामिल रहे। अबकी बार मासूम गाजियाबादी और पीयूष मालवीय लाल किला से काव्य पाठ कर शहर का नाम गौरवान्वित करेंगे।
मुजफ्फरनगर में सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, मिली भारी गड़बड़ी
मासूम गाजियाबादी का नाम उर्दू अदब में काफी सम्मान से लिया जाता है। जबकि पीयूष मालवीय लंबे समय से देशभर में अलग-अलग मंच से वीर रस की ओजस्वी कविताएं प्रस्तुत कर रहे हैं। इतनी कम उम्र में लाल किले से काव्य पाठ करने का आमंत्रण मिलने से पीयूष बेहद उत्साहित हैं।