गाजियाबाद। गाजियाबाद में शहर में चोरी की बाइक पर धड़ल्ले से घूमते बदमाश को दबोचने में पुलिस की दिलचस्पी नहीं है। यातायात नियमों के उल्लंघन पर बाइक का चालान तक हो चुका है। चालान का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद से पीडि़त निरंतर पुलिस के चक्कर काट रहा है। पीडि़त द्वारा कुछ ठोस साक्ष्य तक पुलिस को उपलब्ध करा दिए गए हैं, मगर नतीजा सिफर है।
मुजफ्फरनगर में इस्लामिया इंटर कॉलेज ने बंद कर दी गली, हिन्दू संगठन नेताओं ने किया हंगामा
मिसलगढ़ी गांव गोविंदपुरम निवासी पुनीत गुप्ता पुत्र रामकिशन गुप्ता निजी कंपनी में डिलीवरी मैन है। गत 13 जनवरी की रात सोनीपत से लौटते समय पुनीत ने आरडीसी-राजनगर में गौड़ मॉल से एक युवक को लिफ्ट दी थी। बाद में हापुड़ चुंगी पार कर डिलीवरी मैन ने बाथरूम जाने के लिए बाइक रोक ली। इस बीच अनजान युवक बाइक लेकर रफूचक्कर हो गया। पीडि़त की शिकायत पर थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। इस बीच 16 जनवरी को पुनीत के मोबाइल पर बाइक का चालान होने का मैसेज आया।
मुज़फ्फरनगर में कारीगर चालीस लाख रुपयों का आधा किलो सोना लेकर फरार, व्यापारियों में हड़कंप
दरअसल हापुड़ रोड पर हरसांव के पास रॉन्ग साइड में बाइक दौडऩे पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान किया था। मैसेज पाकर पुनीत तुरंत पुलिस के पास पहुंचा। उसने कहा कि चोरी की बाइक को आरोपी शहर में चला रहा है। हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले में सक्रियता नहीं दिखाई है। जबकि आरोपी के संबंध में पीडि़त ने पुलिस को कुछ ठोस साक्ष्य भी उपलब्ध करा दिए हैं।