गाजियाबाद। मोदीनगर में ट्रेन के आगे कूदकर जाने देने वाले युवक-युवती का अंतिम संस्कार देर रात गांव सीकरी खुर्द में भारी पुलिस फोर्स की मौजदूगी में किया गया। तनाव को देखकर गांव में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
मुरादनगर के गांव हिसाली रेलवे फाटक के पास सुबह 11 बजे एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर गांव सीकरी खुर्द निवासी सागर व विशाखा ने अपनी जान दे दी थी। दोनों में एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। प्रेमी युगल के घर आसपास होने के कारण परिजन शादी नहीं करना चाहते थे। सोमवार की देर रात भारी पुलिस फोर्स की मौजदूगी में युवक व युवती का अलग-अलग स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि युवक-युवती एक साल से अधिक समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे। दोनों के परिजन इस बारे में जानते थे। मृतकों के घर आसपास होने के कारण गांव में तनाव जैसी स्थिति है। तनाव को देखकर गांव में पुलिस तैनात की गई है। इस मामले में किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या से जुड़ा है। यदि कोई तहरीर आती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।