Sunday, May 18, 2025

गाजियाबाद में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शवों का अंतिम संस्कार

गाजियाबाद। मोदीनगर में ट्रेन के आगे कूदकर जाने देने वाले युवक-युवती का अंतिम संस्कार देर रात गांव सीकरी खुर्द में भारी पुलिस फोर्स की मौजदूगी में किया गया। तनाव को देखकर गांव में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

 

मुजफ्फरनगर के होटल में चल रहा था देह व्यापार, ग्रामीणों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाए आरोप

 

मुरादनगर के गांव हिसाली रेलवे फाटक के पास सुबह 11 बजे एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर गांव सीकरी खुर्द निवासी सागर व विशाखा ने अपनी जान दे दी थी। दोनों में एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। प्रेमी युगल के घर आसपास होने के कारण परिजन शादी नहीं करना चाहते थे। सोमवार की देर रात भारी पुलिस फोर्स की मौजदूगी में युवक व युवती का अलग-अलग स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया।

 

 

मुजफ्फरनगर में इस्लामिया इंटर कॉलेज ने बंद कर दी गली, हिन्दू संगठन नेताओं ने किया हंगामा

ग्रामीणों का कहना है कि युवक-युवती एक साल से अधिक समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे। दोनों के परिजन इस बारे में जानते थे। मृतकों के घर आसपास होने के कारण गांव में तनाव जैसी स्थिति है। तनाव को देखकर गांव में पुलिस तैनात की गई है। इस मामले में किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या से जुड़ा है। यदि कोई तहरीर आती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय