शाहपुर: शाहपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर स्थित एक होटल में देह व्यापार की सूचना पर दर्जनों ग्रामीणों ने होटल के बाहर हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त होटल में देह व्यापार चलता है और पुलिस की मिलीभगत से संचालित हो रहा है।
मुजफ्फरनगर: थाना जानसठ पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हंगामे के समय होटल में दर्जनों प्रेमी युगल मौजूद थे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने धीरे-धीरे वहां से निकाल दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस होटल में रोजाना देह व्यापार के लिए दर्जनों जोड़ों का आना-जाना लगा रहता है।
मंगलवार की सुबह, जब सैकड़ों ग्रामीणों ने होटल के बाहर हंगामा शुरू किया, उस समय भी होटल के अंदर दर्जनों प्रेमी युगल मौजूद थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत किया और आरोपियों को वहां से हटाया। ग्रामीणों का आरोप है कि होटल पुलिस की मिलीभगत से संचालित हो रहा है और इसमें रोजाना देह व्यापार का धंधा चलता है।