Saturday, February 22, 2025

मुजफ्फरनगर में एमडीए ने अवैध कालोनियों पर चलाया महाबली, निर्माण किए ध्वस्त

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए)  उपाध्यक्ष श्रीमती कविता मीना के आदेशानुसार, बुढाना क्षेत्र में अवैध भू-स्वामी/प्लॉटिंगकर्ताओं द्वारा बिना स्वीकृत तलपट मानचित्र के बनाई गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।

खतौली में कारीगर चालीस लाख रुपयों का आधा किलो सोना लेकर फरार, व्यापारियों में हड़कंप

अवैध प्लॉटिंग करने वालों में प्रवेश त्यागी, राकेश त्यागी (पुत्र जयप्रकाश त्यागी), और सादा (पुत्र ओना अहमद) शामिल हैं, जिन्होंने खसरा नं. 1368, 1369, और 1300 पर सरकारी अस्पताल के आगे बुढाना में लगभग 30 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की थी। इसी प्रकार, श्रीमती संतोष देवी (पत्नी महेन्द्र सिंह) और महेन्द्र सिंह (पुत्र तीरथ सिंह) आदि ने खसरा नं. 1453 और 1454 पर बुढाना बांगर उत्तरी, कस्बा बुढाना में लगभग 8 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की थी।

मुजफ्फरनगर के होटल में देह व्यापार की सूचना पर दर्जनों ग्रामीणों ने किया हंगामा

प्राधिकरण द्वारा इन अवैध प्लॉटिंग्स के विरुद्ध पहले नोटिस जारी किए गए थे और चालानी कार्यवाही के बाद ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए थे। इसके बावजूद, भू-स्वामियों ने अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया था। आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने बुढाना क्षेत्र के इन दो स्थलों पर लगभग 38 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया। इस ध्वस्तीकरण कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, और प्राधिकरण टीम के साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी उपस्थित था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय