Monday, December 23, 2024

मुज़फ्फरनगर में दहेज़ के लिए युवती को चलती कार से फेंका, पति समेत ससुरालजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मीरापुर। लगभग 1 माह पूर्व हुई शादी में विवाहिता को दहेज में कार न लाने के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। यहीं नहीं परिजनों ने विवाहिता के पेट में कृपाण घोंपकर जान से मारने की नियत से हमला करने तथा कार से फेंक कर चले जाने का भी आरोप लगाते हुए रामराज थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।

रामराज थाना क्षेत्र के गांव समाना उर्फ रामराज निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र हरनाम सिंह ने रामराज थाने में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी भतीजी की शादी 21 जनवरी 2023 को हरियाणा के करनाल निवासी मलकीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह के साथ पूरे रीति रिवाज तथा धूमधाम के साथ की थी।

भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शादी से पूर्व उन्होंने बहसूमा के एक फार्म हाउस को विवाह समारोह के लिए बुक किया था, परंतु मलकीत सिंह व उसके परिजनों की जिद के कारण उन्होंने रामराज स्थित एक फार्म हाउस में यह शादी बुक की तथा उन्होंने इसमें अपनी हैसियत से भी अधिक 5 लाख 51 हजार  नगद तथा 11 तोला सोना दिया था।

भूपेंद्र के अनुसार शादी में उन्होंने लगभग 40 लाख खर्च किए थे। भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि इतना कुछ करने के बावजूद भी उसकी भतीजी के ससुराल वाले उसे दहेज में 10 लाख या कार लेकर आने की बात करते हुए उसे यातनाएं देने लगे तथा 31 जनवरी 2023 को उसके देवर गुरप्रीत सिंह ने उसकी भतीजी के कमरे में घुसकर उसके साथ जबरन बलात्कार करने का भी प्रयास किया, जिसमें उसकी भतीजी ने अपने आप को बामुश्किल बचाया।

भूपेंद्र सिंह का आरोप है कि उसकी भतीजी के ससुराल पक्ष के लोग 16 फरवरी को उसकी भतीजी को रामराज स्थित उसके घर पर लेकर आए तथा दहेज की मांग की, जिस पर उसके भाई ने डेढ़ लाख रुपए की व्यवस्था कर उसकी भतीजी के ससुराल पक्ष को दे दिए, जिस पर वह लोग उसकी भतीजी को लेकर यहां से तो चले गए, परंतु रास्ते में उसकी भतीजी के पति मलकीत सिंह, ससुर कश्मीर सिंह, सास बलविंदर कौर, देवर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा तथा मामा निर्मल सिंह ने रास्ते में कार रोककर उसकी भतीजी को लात घुसों, डंडे तथा कृपाण से हमला कर जख्मी कर दिया।

उसकी भतीजी के शोर मचाने पर पास से गुजर रहे राहगीरों के रुक जाने के कारण यह सभी लोग उसको कार से फेंक कर मौके से फरार हो गए। उसकी भतीजी ने इसकी सूचना किसी प्रकार भूपेंद्र सिंह को दी, जिस पर भूपेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर अपनी भतीजी का खतौली के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया।

भूपेंद्र सिंह ने यह सभी आरोप लगाते हुए रामराज थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी सुनील शर्मा का कहना है कि वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय