नयी दिल्ली। भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी ने दिल्ली की सभी विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का एलान किया है और 15 सीटों के उम्मीदवार घोषित किये हैं ।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जोगिंन्द्र सिंह भदौरिया ने मंगलवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने मंगलवार को 15 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। भदौरिया ने बताया कि दिल्ली में उनकी पार्टी हर सीट पर मजबूत प्रत्याशी प्रस्तुत करेगी जो लोगों के बीच काम करते हैं और उन्हें अच्छा समर्थन मिल रहा है।
मुज़फ्फरनगर में युवक का अपहरण, जेब से 20 हज़ार छीने, 75 हज़ार ऑनलाइन भी वसूले
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं अधिवक्ता ए पी सिंह , राष्ट्रीय प्रवक्ता आई ए हाशमी और राष्ट्रीय सचिव शिवनंदन सिंह ने पार्टी की दिल्ली कार्यकारिणी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ विशाल शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा चौधरी और रिंकू सान्याल और सचिव याकूब खान तथा कुछ अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उम्मीदवारों की पहली सूची तय की।
इसमें जतिन कुमार (आदर्श नगर) अभिलाष सिंह( रिठाला ), राजवीर माथुर ( बुरारी ), बाबूलाल बैरवा (सुल्तानपुर मोजरा), रीना वर्मा ( रोहिणी), आई ए हाशमी (मटिया महल), रामकुमार ( मोती नगर), सचिन चौहान (दिल्ली कैंट), अमर बहादुर सिंह (संगम विहार ), रिंकू सान्याल ( ग्रेटर कैलाश ), इमाम अली ( शाहदरा) , आशा चौधरी ( सीमापुरी मानसरोवर) , मोहम्मद याकूब (सीलमपुर ), जाहिद खान ( मुस्तफाबाद ) और योगेन्द्र चौधरी ( करावल नगर) शामिल हैं।