Wednesday, April 2, 2025

नोएडा में कल रात से 6 घंटे के लिए बंद रहेगा डीएनडी फ्लाई ओवर, इन मार्गों से करें दिल्ली की यात्रा

नोएडा। कल शनिवार रात 11 बजे से रविवार सुबह 5 बजे तक दिल्ली की तरफ जाने वाला डीएनडी का ट्रैफिक बंद रहेगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से भारतमाला परियोजना के तहत बनाए जा रहे 6 लेने के एक्सप्रेस कंट्रोल हाईवे को दिल्ली के महारानी बाग जंक्शन से जोड़े जाने के कारण डीएनडी फ्लाई ओवर बंद रहेगा। दिल्ली जाने वाले लोग अन्य मार्गों का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

 

 

डीसीपी ट्रैफिक जमुना प्रसाद ने बताया कि नोएडा एक्सप्रेसवे से डीएनडी होकर आश्रम की ओर जाने वाले वाहन दलित प्रेरणा स्थल से चिल्ला रेड लाइट, अक्षरधाम, सराय काले खां होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि रजनीगंधा अंडरपास सेक्टर-16 से डीएनडी होकर आश्रम की ओर जाने वाले वाहन डीएनडीटी टोल से यू टर्न कर, चिल्ला रेड लाइट, अक्षरधाम, सराय काले खां होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

 

 

उन्होंने जन सामान्य से अपील किया है कि वे ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी को ध्यान में रखकर अपने घर से निकले। उन्होंने शहर के निवासियों से अपील करते हुए कहा है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें। यातायात संबंधी जानकारी के लिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय