गाज़ियाबाद। दूधेश्वर नाथ मंदिर को भव्य रूप देने की दिशा में कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मंदिर परिसर में बनाए जा रहे कॉरिडोर सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण के लिए विधायक संजीव शर्मा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, जीडीए सचिव राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने मंदिर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मल्टीपरपज हॉल की स्लैब की शटरिंग और मंदिर के मुख्य द्वार पर पत्थर की क्लेडिंग का कार्य प्रगति पर पाया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित मानकों और गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूरे कराए जाएं।
मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में महंत नारायण गिरी, विधायक संजीव शर्मा, नगर आयुक्त सहित सभी विभागीय अधिकारियों ने आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की। नगर आयुक्त ने मंदिर में बनने वाले भव्य कॉरिडोर की योजना की प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। बताया गया कि इस कॉरिडोर में श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था, प्रसाद वितरण स्थल, म्यूरल वर्क, लाइटिंग और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी।
उप्र के 54 जिलों की 150 सड़कों का 250 करोड़ रुपये से होगा कायाकल्प
पर्यटन अधिकारी सुरेश रावत और कार्यदायी संस्था यू.पी. प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि. के अधिशासी अभियंता जे.के. शर्मा ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा इस परियोजना हेतु 552.25 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। परियोजना के तहत मुख्य द्वार, मल्टीपरपज हॉल, श्रद्धालुओं के लिए टॉयलेट ब्लॉक, बेंच और रोशनी की विशेष व्यवस्था की जा रही है।
निरीक्षण व समीक्षा बैठक के दौरान एडीएम सिटी गंभीर सिंह, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार, एसडीएम सदर अरुण दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, जीडीए, नगर निगम, पर्यटन विभाग, कार्यदायी संस्था के अधिकारी-कर्मचारी और मंदिर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।