मोरना: थाना भोपा क्षेत्र के नन्हेड़ी गांव में एक मजदूर परिवार के छप्पर में बिजली की चिंगारी से आग लग गई, जिससे वहां बंधे गाय, भैंस, बछड़ा और कटिया झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
विवाह समारोह में खाना खाने से दो दर्जन की हालत बिगड़ी, 19 लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर बुझाई आग
गांव के मोहन का परिवार पशुपालन और मजदूरी कर गुजर-बसर करता है। गुरुवार रात करीब 10 बजे मकान के पास बने छप्पर में बिजली के तारों से उठी चिंगारी से आग लग गई। आग की तेज लपटें देखकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गर्भवती भैंस और दुधारू गाय झुलसीं
मोहन के मुताबिक, आग से उसकी दो गर्भवती भैंस, एक दुधारू गाय, एक बछड़ा और एक कटिया झुलस गए। सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सक डॉ. रवीदीप सिंह ने पशुओं का इलाज शुरू कर दिया है और मुफ्त उपचार जारी रहेगा।
मुजफ्फरनगर में बंद मकान में लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे में सविता, ओमवीर, संजय, ब्रज, राजू, बालिस्टर, मिंटू, नीरज, राहुल, टिंकेश, निशा, कविता, प्रियंका, खुशी, मोनू, टिंकू, दीपांशु समेत कई ग्रामीणों ने आग बुझाने में मदद की। पीड़ित मोहन ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है ताकि वह अपने घायल पशुओं का बेहतर इलाज करा सके।