मोरना: भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मुजफ्फरनगर में एसडीएम ने कराई 2.5 बीघा ज़मीन कब्जा मुक्त,तालाब की थी भूमि
गांव मोरना निवासी पुष्पेंद्र और उनकी पत्नी वंदना उत्तराखंड के मंडावली में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शुक्रवार सुबह जब वे घर लौटे, तो मकान का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी से चांदी की दो अंगूठियां, गले का सेट, पाजेब, तगड़ी, चार जोड़ी कड़े, सोने के कुंडल, कानों की बाली, अंगूठी, नथनी सहित लाखों के जेवर और करीब डेढ़ लाख रुपए नकद चोरी हो चुके थे।
शामली में बदमाशों का आतंक: भाजपा नेता जितेंद्र निर्वाल के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, दहशत में परिवार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।