हरदोई। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र हरदोई पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में अराजकता फैली हुई है, हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है।
मुख्यमंत्री ने हरदोई में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “बंगाल जल रहा है, लेकिन वहां की सरकार मौन है। ममता बनर्जी की सरकार में न कानून का राज है, न ही लोकतंत्र की कोई गरिमा बची है।” उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल में बदलाव की लहर चला रही है और आने वाले समय में वहां भी ‘रामराज्य’ स्थापित होगा।