शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्होंने भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं गन्ना समिति के पूर्व डायरेक्टर जितेंद्र निर्वाल के घर पर देर रात अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है, जब आधा दर्जन से अधिक बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ था। बदमाशों ने घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और इस पूरी वारदात का खुद ही वीडियो भी बनाया। फायरिंग के समय घर के अंदर करीब 15 लोग मौजूद थे, जो उस समय सो रहे थे। गोलियों की आवाज सुनते ही परिवार में दहशत फैल गई। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बता दें कि शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिव विहार कॉलोनी में बदमाशों ने गन्ना समिति के पूर्व डायरेक्टर एवं भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र निर्वाल के घर पर देर रात अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी।
घटना बीती रात करीब 3:00 बजे की है जब दो बाइक पर सवार होकर पांच अज्ञात बदमाश आए। सभी बदमाशों ने अपने चेहरे नकाब से ढके हुए थे। बदमाशों ने जितेंद्र निर्वाल के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिससे घर के शीशे टूट गए और परिवार में अफरा-तफरी मच गई।
बदमाशों की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फायरिंग के दौरान जब बदमाश भागने लगे, तब जितेंद्र निर्वाल के भतीजे ने उनका वीडियो बनाने की कोशिश की। यह देखकर बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी, लेकिन गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा खोखे एवं कारतूस बरामद किए। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और बदमाशों की तलाश जारी है।
पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें राजनीतिक रंजिश और व्यक्तिगत दुश्मनी दोनों पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। वहीं, इस घटना के बाद शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं। पुलिस प्रशासन ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
जितेंद्र निर्वाल ने बताया कि इस हमले के बाद परिवार पूरी तरह से दहशत में है। बदमाशों ने भागते समय उनका वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे उनके भतीजे पर भी फायरिंग कर दी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग डेढ़ दर्जन खोखे और कारतूस बरामद किए। पुलिस ने बताया कि हमले के पीछे की वजह की जांच की जा रही है।