गाजियाबाद। निवाड़ी गंगनहर पटरी मार्ग पर बीते 17 दिसंबर को झाड़ियों से बरामद सूटकेस से मिले छह वर्षीय बच्चे के शव की शिनाख्त में लगी पुलिस टीमें हांफ गई हैं। अत्याधुनिक और हाईटेक होने का दावा करने वाली गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस बच्चे के शव की शिनाख्त करने में नाकाम साबित हो रही है।
पुलिस का दावा है कि छह टीमें बच्चे के शव की शिनाख्त करने में लगी हैं। टीमें सूटकेस कारोबारियों और चिकित्सकों से भी मदद ले रही हैं मगर, शव की शिनाख्त हो पाना संभव नहीं हो पा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मेरठ के लिसाड़ी गेट से जुलाई 2022 में लापता हुए जुनेद की मां हिना का डीएनए टेस्ट कराने के लिए सैंपल लिया गया है। शिनाख्त में जुटी टीम चार दिन पूर्व मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने पहुंची तो वहां से ढाई साल पूर्व लापता हुए बच्चे की मां हिना ने शव की शिनाख्त अपने बेटे जुनेद के रूप में की। मगर इसके अगले ही दिन बच्चे की नानी सन्नो ने सूटकेस से बरामद शव को जुनेद का होने से इनकार कर दिया। नानी सन्नो द्वारा शिनाख्त से इनकार करने पर पुलिस ने जुनेद की मां हिना का डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया।