Tuesday, April 22, 2025

मेरठ में लापता युवक का शव नाले से बरामद,जांच में जुटी पुलिस

मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र से 16 दिसंबर से लापता जयभीमनगर निवासी 35 वर्षीय सन्नी का शव कसेरूखेड़ा क्षेत्र में नाले से बरामद हुआ है। नाले की सफाई के दौरान शव मिलने पर युवक की पहचान कराई गई। परिजनों ने 19 दिसंबर को भावनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस सन्नी के नाले में गिरने के कारणों की जांच कर रही है।

 

मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना

 

गंगानगर क्षेत्र में मवाना रोड से कसेरूखेड़ा खटकाना पुल की ओर जाने वाले रास्ते पर जेसीबी कर्मियों को सफाई के दौरान शव नाले के कूड़े में फंसा मिला। गंगानगर थाना पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर में जय भीमनगर प्रतापनगर निवासी तुषार गंगानगर थाने पहुंचा। उसने बताया कि उसका भाई सन्नी लापता है। पुलिस ने तुषार को पोस्टमार्टम हाउस में शव की पहचान कराई। तुषार ने नाले में मिले शव की पहचान अपने भाई सन्नी के रूप में की।

 

पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करें सभी कार्यकर्ता, बोले सुनील बंसल…भाजपाईयों ने किया जोरदार स्वागत

 

उसने बताया कि उसका भाई सन्नी उर्फ सुरेंद्र सीवर सफाई का काम करता था। हाल में उसने यह काम छोड़ दिया था। वह अविवाहित था और 16 दिसंबर से लापता था। 19 दिसंबर को उसकी गुमशुदगी भावनपुर थाने में दर्ज कराई थी। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला के मुताबिक नाले में मिले शव की पहचान कर ली गई है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है। अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  लखनऊ में बिजली कटौती से व्यापारी परेशान, राजनाथ सिंह से मिलकर की समस्या निदान की मांग
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय