मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र से 16 दिसंबर से लापता जयभीमनगर निवासी 35 वर्षीय सन्नी का शव कसेरूखेड़ा क्षेत्र में नाले से बरामद हुआ है। नाले की सफाई के दौरान शव मिलने पर युवक की पहचान कराई गई। परिजनों ने 19 दिसंबर को भावनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस सन्नी के नाले में गिरने के कारणों की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना
गंगानगर क्षेत्र में मवाना रोड से कसेरूखेड़ा खटकाना पुल की ओर जाने वाले रास्ते पर जेसीबी कर्मियों को सफाई के दौरान शव नाले के कूड़े में फंसा मिला। गंगानगर थाना पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर में जय भीमनगर प्रतापनगर निवासी तुषार गंगानगर थाने पहुंचा। उसने बताया कि उसका भाई सन्नी लापता है। पुलिस ने तुषार को पोस्टमार्टम हाउस में शव की पहचान कराई। तुषार ने नाले में मिले शव की पहचान अपने भाई सन्नी के रूप में की।
उसने बताया कि उसका भाई सन्नी उर्फ सुरेंद्र सीवर सफाई का काम करता था। हाल में उसने यह काम छोड़ दिया था। वह अविवाहित था और 16 दिसंबर से लापता था। 19 दिसंबर को उसकी गुमशुदगी भावनपुर थाने में दर्ज कराई थी। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला के मुताबिक नाले में मिले शव की पहचान कर ली गई है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है। अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।