मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के शामली बस स्टैंड के पास डाक कांवड़ियों द्वारा एक कार में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांवड़ यात्रा के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद कुछ डाक कांवड़ियों ने कार पर हमला कर दिया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे पुलिस ने भीड़ से बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक घायल व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।