Wednesday, April 16, 2025

अरविंद केजरीवाल ने सभी प्रत्याशियों के साथ की बैठक, ‘आप’ ने भाजपा पर लगाया आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से ठीक एक दिन पहले सियासी हलचल बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों को अपने घर चाय पर चर्चा में बुलाया था। माना जा रहा है कि नतीजे आने से पहले ही आम आदमी पार्टी में हलचल तेज हो गई है।

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

 

बैठक से बाहर निकले आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के साथ एक बैठक की गई और लगातार भाजपा की तरफ से प्रत्याशियों को फोन आ रहे हैं। उन्हें पैसे देने का ऑफर किया जा रहा है और उन्हें तोड़ने की कोशिश हो रही है। संदीप पाठक ने यह भी आरोप लगाया कि कई नंबर आम आदमी पार्टी की तरफ से मीडिया में प्रसारित भी किए गए हैं।

 

मुजफ्फरनगर: फेरी से लौट रहे तीन लोगों पर हमला कर बदमाशों ने की लूटपाट, पुलिस ने कहा – मारपीट का मामला

 

संदीप पाठक की तरह आम आदमी पार्टी के और नेता लगातार एक दिन पहले से ही यह बात करना शुरू कर चुके हैं कि चुनाव के नतीजे आने से पहले ही भाजपा अपनी हार मान चुकी है और वह आप लगातार प्रत्याशियों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक जब इस मीटिंग से बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक औपचारिक मुलाकात राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी प्रत्याशियों के साथ की है।

यह भी पढ़ें :  यूपी में प्रति व्यक्ति आय हुई दोगुनी, सबसे तेज ग्रोथ रेट से आगे बढ़ने वाला राज्य बन गया-योगी

 

 

 

 

उनका कहना है कि लगातार प्रत्याशियों को जो फोन आ रहे हैं, उन नंबरों को हमने सभी मीडिया में डिस्ट्रीब्यूट किया है। इसके अलावा दुर्गेश पाठक ने यह भी कहा कि यह मीटिंग इसलिए बुलाई गई थी कि पिछले डेढ़ से 2 महीने से लगातार प्रत्याशी अपने इलाकों में जबरदस्त चुनाव प्रचार कर रहे थे। उनका क्या फीडबैक है और क्या समीकरण बनता दिखाई दे रहा है, इन बातों पर भी इस बैठक में चर्चा हुई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय