कैराना: अवैध हथियार के साथ रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शामली एसपी रामसेवक गौतम के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने समीर कुरैशी (निवासी मोहल्ला छड़ियान, कैराना) को 12 बोर के अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
विवाह समारोह में खाना खाने से दो दर्जन की हालत बिगड़ी, 19 लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया
पुलिस के अनुसार, एक दिन पहले युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह तमंचा हाथ में लेकर मूंछों पर ताव देता नजर आ रहा था। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।